R21/Matrix-M : WHO ने मलेरिया के दूसरे टीके को दी मंजूरी, सस्ते दर पर होगी उपलब्ध
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को मलेरिया के दूसरे टीके R21/Matrix-M को मंजूरी दी है। यह मलेरिया के पहले टीके से अधिक सस्ता है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि इसकी एक खुराक की कीमत लगभग 2 डॉलर से 4 डॉलर होगी। यह अगले साल कुछ देशों में उपलब्ध हो सकता।
R21/Matrix-M सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की मदद से तैयार
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की मदद से तीन खुराक वाला नया टीका R21/Matrix-M विकसित किया। यह 75 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। इसकी क्षमता को बूस्टर खुराक से एक साल और बढ़ा सकते हैं। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि वह एक साल में ऑक्सफोर्ड के टीके की 20 करोड़ तक खुराक तैयार कर सकता।
R21/Matrix-M बांग्लादेश में डेंगू के कारण हालात बिगड़ गए हैं। डेंगू बुखार से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली-कोलकता के अस्पतालों में आने वाले 50-60 फीसदी रोगियों में डेंगू का उपचार किया जा रहा है।
मलेरिया का पहला टीका 30 प्रतिशत प्रभावी
R21/Matrix-M जीएसके द्वारा निर्मित ‘मॉस्क्विरिक्स’ नामक यह टीका केवल करीब 30 प्रतिशत प्रभावी है और इसमें चार खुराक देनी होती है। वहीं इसका सुरक्षा घेरा कुछ ही महीनों में कमजोर पड़ जाता।