Feature
परिवहन व गोबर खरीदने में गड़बड़ी की जांच होगी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर। कांग्रेस सरकार के समय हुई गोबर खरीदी और परिवहन में गड़बड़ी की सहायक सरकार जांच कराएगी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले की जांच विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति से करने की घोषणा की कृषि मंत्री राम विचार नेताम के स्थान पर सवालों का जवाब दे रहे थे दर्शन सोमवार को प्रश्न काल में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पहले परिवहन में और विधायक लता हुसैन दी ने गोबर खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।
यह भी देखे – मीसा बंदियों को दी जाएगी पेंशन : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार का अब पैरा परिवहन घोटाला!! आज मैंने प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया कि पैरादान हुआ ही नहीं और पैरा परिवहन में 53 करोड़ रुपए खर्च हो गए।