चार बार विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए थे। वह एक मुखर समाजवादी नेता थे और बिना डरे अपनी बात रखने के लिए जाने जाते थे।
समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में निधन हो गया। संसद के सबसे बुजुर्ग सांसद ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। चार बार विधायक रह चुके बर्क 2019 में पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए थे. वह एक मुखर समाजवादी नेता थे और बिना डरे अपनी बात रखने के लिए जाने जाते थे। कुछ दिनों पहले उनकी बातचीत का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि 94 वर्ष की उम्र में भी वो कैसे इतने फिट हैं। इसके साथ ही उन्होंने खान-पान की जानकारी भी दी थी।
संसद के बाहर हुई थी आपस में गुफ्तगू
राजधानी दिल्ली में लोकसभा सत्र के बाद संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरिनाथ सिंह यादव बाहर निकलते आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा था कि दोनों नेताओं के बीच कुछ देर इधर-उधर की बातें हुई, फिर उनकी सेहत और 94 वर्ष की उम्र में भी इतने चुस्त-दुरुस्त होने पर चर्चा शुरू हो जाती है। इस वीडियो में खुद तकरीबन 82 वर्षीय भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बर्क़ साहब से उनकी उम्र पूछी, तो उन्होंने अपनी उम्र 94 साल बताई। इस पर हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि यह तो मैं जानता था, लेकिन आपको अब इस उम्र में भी इतनी फुर्ती का राज बताना होगा। इसके जवाब में शफीकुर्रहमान ने कहा कि कम खाना इसका राज है।
यह भी देखे – Naran Bhai Rathwa: बीजेपी में कांग्रेस छोड़ शामिल होंगे पूर्व मंत्री
समाजवादी पार्टी ने जताया दुख
समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई बार सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क साहब का निधन बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति मिले।
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में बर्क के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई बार सांसद रहे श्री शफीकुर रहमान बर्क साहब का निधन अत्यंत दुखद है। उसकी आत्मा को शांति मिलें। शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले. हार्दिक श्रद्धांजलि!”