विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वर्चुवल माध्यम से शामिल हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रदेश वासियों को 34 हजार 427 करोड़ रूपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर विकास कार्यों की दी सौगात
नारायणपुर, 24 फरवरी 2024 – विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन जिले के बालक क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें एलईडी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए बटन दबाकर 34 हजार 427 करोड़ रूपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 18 हजार 897 करोड़ रूपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15 हजार 530 करोड़ रूपए की एक परियोजना का शिलान्यास किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोयला मंत्रालय अंतर्गत रायगढ़ क्षेत्र में 173.46 करोड़ रूपए की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट छाल कोल हेंडलिंग प्लांट, दीपका क्षेत्र में 211.22 करोड़ रूपए की लागत की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट दीपका कोल हेंडलिंग प्लांट, रायगढ़ क्षेत्र में 216.53 करोड़ रूपए की लागत के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बरौद कोल हेंडलिंग प्लांट का लोकार्पण किया।
इन तीनों ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से रेपिड लोडिंग सिस्टम के माध्यम से लोडिंग टाईम में कमी आएगी और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम होगा। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत 907 करोड़ रूपए की लागत से राजनांदगांव जिले के 9 गांवो के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी, 155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत 1007 करोड़ रूपए की 2 प्रोजेक्ट अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किलोमीटर लंबाई की सड़क और बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किलोमीटर लंबी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग-49) का लोकार्पण किया।
विकसीत भारत विकसीत छत्तीसगढ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विकास विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ महिला कोश अंतर्गत 7 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र और 3 हितग्राहियों को किसान किताब वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को राश्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 20-20 हजार रूपये का सामग्री प्रदाय तथा 2 हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदाय किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 23 कृशकों को सब्जी बीज मिनीकिट जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रदाय किया गया। नगर पालिका परिशद नारायणपुर के अंतर्गत निवास करने वाले रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के किस्त 5 हितग्राहियों को 37.600-37.600 रूपये वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा नर बकरा योजनांतर्गत देशी बकरियों में प्राकृतिक गर्भादान के माध्यम से नस्ल सुधार हेतु 6 हितग्राहियों को अनुदान राशि प्रदाय किया गया तथा उन्नतमादा मत्सपालन हेतु 2 हितग्राहियों को मादावत्स के भरण पोशण हेतु 4 से 14 माह के आयु तक के लिए पशु आहार अनुदान राशि वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 10 नये राशन कार्डधारियों को नवीनीकृत राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, किसान मोर्चा अध्यक्ष दशरूराम उसेण्डी, राकेश कावड़े, जागेश्वर उसेण्डी, नगर पालिका परिशद के नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप, पार्शद अनिता कुमेटी, श्रीमती संध्या पवार, मंगडूराम नुरेटी, पंकज जैन, संजय नंदी, अख्तर अली, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीएम अभयजीत मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।