विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बीज़ एवं जैविक खाद का किया गया वितरण
सुकमा, 24 फरवरी, 2024 /आज जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा ने कृषि विभाग के साथ मिलकर प्रदर्शनी स्टॉल लगाया जिसमें पहले से चयनित कृषकों को दलहन तिलहन समूह अग्रिम पंक्ति फसल प्रदर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 एकड़ मूंग, 25 एकड़ उर्द तथा 15 एकड़ सूरजमुखी फसल के बीज़ एवं जैविक खाद के साथ साथ 500 कृषि युग पंचांग, 2024 का वितरण किया गया, साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को करीब 100 नग कृषि दर्शिका, 2024 का वितरण किया गया, कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हरीश एस. , सभी प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पूरे जिले से करीब 500 किसान, स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ सभी विभागों के प्रमुख, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एच. एस. तोमर, विषय वस्तु विशेषज्ञ आर. पी. कश्यप, कार्यक्रम सहायक डॉ संजय सिंह राठौर , ज्योतिष कुमार पोटला तथा मनोज कुमार बघेल उपस्थित थे ।