ग्राम पंचायत रोकेल में हल्बा समाज भवन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम शामिल हुए माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी
जन सम्पर्क के तहत चिपुरपाल व रोकेल पहुँचे माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी
हल्बा समाज का सामाजिक भवन का उद्घाटन माननीय कैबिनेट मंत्री जी के कर कमलों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा की हमारी कांग्रेस की सरकार में सभी समाज के सामाजिक भवन बनाने के लिए आर्थिक सहायता कर रही है, जमीन केवल आपकी होनी चाहिए।
मंत्री कवासी लखमा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बस्तर क्षेत्र में बिजली, सड़क, पुल – पुलिया का निर्माण हो रहा हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में गौठान को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
आज ग्राम चिपुरपाल में नल जल योजना चलाई जा रही है जिसके तहत घरों घर पीने का पानी पहुँच रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले रोड कीचड़ कीचड़ हुआ करता था, गाड़ी मोटर नही आ पाता था, आज सीसी रोड बनाने के बाद कार जैसे बड़े गाड़ी आपके ग्राम तक पहुंच रहा है।
माननीय मंत्री कवासी लखमा जी के द्वारा रोकेल में हल्बा समाज के सामाजिक भवन का उद्घाटन किया गया। माननीय मंत्री जी के द्वारा 10 लाख की लागत से सामाजिक भवन के बाहर डोम लगाने की घोषणा किये।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है सभी समाज के लोगो के अनुरूप सामाजिक भवन बनाने का काम किया जा रहा है। आज आदिवासी की रीति नीति व संस्कृति को सवारने का काम किया जा रहा है जिसके तहत देवगुड़ी का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही गरीब आदिवासियों के जेब मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न माध्यमों से पैसा देने का काम कर रही है।
आप लोगो के मांग के द्वारा तेंदुपत्ता की नगद खरीदी की मांग की गई थी। जिसे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार करते हुए नगद खरीदी की घोषणा किये, आज मात्र सुकमा जिले में ही गांव के लोगो के द्वारा 50 करोड़ का तेंदुपत्ता सरकार को बेची गयी, अगले साल 60 करोड़ से अधिक का हमारा लक्ष्य हो, गांव में तेंदुपत्ता के बिक्री से लोग गाड़ी मोटर की खरीदी कर रहे है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
भाजपा शासन में नक्सली और पुलिस दोनो ही ग्रामीणों को परेशान करने का काम करते थे, आज पुलिस हमारे साथ है ग्रामीणों के समस्यों को शांति स्थापित करने के साथ ही नक्सल गतिविधियों पर नकल कसने का काम कर रहे है। आज माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में बस्तर क्षेत्र शांत हो रहा है, साथ ही नक्सल से जुड़े लोगो को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
छिंदगढ़ में मातागुड़ी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इसके साथ ही गुम्मा, रामाराम मंदिर को सजाने सवारने का काम किया जा रहा है। आज छिंदगढ़ नक्सल मुक्त क्षेत्र बन रहा है यंहा शांति हो रहा है।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की सलवा जुडूम का कोई दोषी है तो वो है भाजपा पार्टी (रमन सिंह की सरकार)। ऐसे सलवा जुडूम के दोषियों को वोट नही देना है। सलवा जुडूम से लाखों परिवार बर्बाद हो गए कई परिवार के लोगो को पलायन करना पड़ा। आज हमारे कांग्रेस की सरकार में पुनः लोगो को बसाया जा रहा हैं, साथ ही रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा पढ़े लिखे बेरोजगार को 2500 बेरोजगारी भत्ता भी दे रही है और प्रशिक्षण देकर उन्हें नॉकरी देने का भी कम कर रही है।
कांग्रेस जो कहती है वो करती है किसानों को 2500 रुपये धान खरीदी का वादा किया गया उससे बढ़कर आज 2640 रुपये में धान की खरीदी की जा रही है। आने वाले समय मे 2800 रुपये में धान की खरीदी की जायेगी। 2028 तक 3000 में धान की खरीदी की जाएंगी।
प्रियंका गांधी ने मुझसे पूछा कि आपके यंहा भरोसे की यात्रा के तहत सबसे अधिक संख्या में मोटर गाड़ी से रैली में शामिल हुए लेकिन इतना मोटरगाड़ी कन्हा से आया तो मैंने कहा कि माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में तेंदुपत्ता की नगद खरीदी की जा रही है उसी से आज कोंटा विधानसभा के लोग गाड़ी की खरीदी कर रहे है, तथा आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रहे है।
सीपीआई व भाजपा पांच सालों में आपका सुध लेने नही आई, चुनाव के नजदीक होते ही आपके पास आकर आपको बरगलाने का, आपको बहकाने का काम करेंगी, आपको किसी के बहकावे में नही आना है।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा की आने वाले समय मे डोंगरदेहि का बॉण्डरीवाल व लाईट लगाने का काम किया जायेगा। इसके साथ दुरमा मे मंदिर का निर्माण कार्य किया जायेगा। बालापारा में सीसी रोड का निर्माण प्रस्तावित ही उसका भी काम जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा।
आप सभी का प्यार और विश्वास इसी प्रकार से बना रहेगा। होने वाले वोटिंग में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देते हुए प्रचंड बहुमत से पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करेंगे।