चुनावछत्तीसगढ़ चुनावबस्तर चुनाव

छत्तीसगढ़ में आचार सहिता लागू!

पांच राज्यों में लगा आचार सहिता। पढ़े डिटेल्स!

भारतीय चुनाव आयोग ने बैठक लेकर पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

राज्य में वोटरो की संख्या

मध्यप्रदेश 5.6 करोड़
राजस्थान 5.25 करोड़
तेलंगाना 3.17 करोड़
छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़
मिजोरम 8.52 लाख

 

नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच

60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे

विभिन्न राज्यों में मतदान केंद्र
राज्य -मतदान केंद्र
मध्यप्रदेश -64,523
राजस्थान- 51,756
छत्तीसगढ़- 24,109
तेलंगाना- 35,356
मिजोरम -1,276

आचार संहिता लगा नहीं लेकिन सुकमा कलेक्टर एक्शन में

 

राज्य मतदान की तारीख

मिजोरम- 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ -7 नवंबर, 17 नवंबर
मध्यप्रदेश -17 नवंबर
राजस्थान- 23 नवंबर
तेलंगाना -30 नवंबर
नतीजे -3 दिसंबर

छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे वोटिंग जँहा पहला चरण 7 नवम्बर और दूसरा चरण 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में वोट डाले जाएंगे। नतीजे 03 दिसम्बर को घोषित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button