Under-19 World Cup : भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, 9वीं बार फाइनल में पहुंचा
स्पोर्ट्स डेस्क। Under-19 World Cup आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन की 64 रनों की पारी के दम पर 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 248 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए कप्तान उदर सहारन की 81 और सचिन धास की 96 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली पारी।
राज लिम्बानी ने तीन विकेट चटकाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी Under-19 World Cup दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लहुआन ड्रे प्रिटोरियस और रिचर्ड सेलेत्सवाने ने 72 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली। वहीं रिचर्ड सेलेत्सवाने ने 64 रन बनाए। इसके अलावा ओलिवर व्हाइटहेड 22 रन, डेवान मराइस ने 3 रन और कप्तान युआन जेम्स ने 24 रन बनाए। राइली नोर्टन 7 और ट्रिस्टन लूस 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से राज लिम्बानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मुशीर खान को दो विकेट मिला। नमन तिवारी और सौमी पांडे ने एक-एक विकेट लिया।
उदय और सचिन ने खेली महत्वपूर्ण पारी
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। Under-19 World Cup 32 रन टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस दौरन आदर्श सिंह खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद मुशीर खान 4, अर्शिन कुलकर्णी 12 और प्रियांशु मोलिया 5 रन बनाकर आउट हुए। शुरूआती 4 चार विकेट गिरने के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने पारी को संभाला और टीम की वापसी कराई। सचिन ने 95 गेंद पर 96 रन बनाए। वहीं उदय ने 124 गेंद पर 81 रन बनाए। राज लिंबानी ने आखिरी ओवरों में तेजी से चार गेंद पर 13 रन बनाकर मैच को समाप्त कर दिया। अब भारतीय टीम का सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
9वीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम लगातार मैच में जीतकर 6 अजेय रही है। वहीं यह 9वां मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारतीय टीम 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम सबसे ज्यादा 5 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी रही है। भारतीय टीम साल 2010 और 2014 में क्रमश: छठे और 5वें स्थान पर रही थी, वहीं साल 1998 में टीम दूसरे दौर से बाहर हो गई थी।