किसान आंदोलन के आड़ में पंजाब से आये 3 युवकों ने ज्वैलरी शॉप पर किया डकैती का प्रयास
घायल होने के बाद भी नॉकर चिल्लाया; दुकानदारों ने 2 पकड़े, 1फरार
बहादुरगढ़। किसान किसान आंदोलन में आए पंजाब के 3 युवक सोमवार रात 8:00 बजे बहादुरगढ़ के में बाजार की एसके ज्वेलरी शॉप में डकैती करने घुस गए थे वह दुकान संचालक सुधीर अग्रवाल की माता प्रमोद अग्रवाल की आंखों में मिर्ची फेककर लॉकर की तरफ गए।
नौकर सूरज ने वहां से भागने का प्रयास किया तो एक युवक ने गोली चला दी। सूरज को गोली नहीं लगी तो पिस्टल के बट से सिर पर वार किया। सूरज काउंटर से कूद कर शोरूम से बाहर जाकर गिर गया।
सूरज की शोर मचाने से पहुंचे पड़ोसी दुकानदारों ने और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी फायरिंग करने लगा लेकिन गोली नहीं चली। दुकानदारों ने दो युवकों को काबू कर लिया, जबकि तीसरा भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान मोगा के दलुवाड़ा निवासी रणबीर व फरीदकोट के जाटू निवासी रोशम के रूप में हुई है। दुकानदारों ने दोनों की पिटाई की। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने उनके पास से पंजाब के नंबर की बाइक व एक पिस्तौल बरामद की है।
यह भी पढें- उद्धव को 21, कांग्रेस को 15सीटे … शरद पवार के घर मीटिंग में शीट शेयरिंग पर निकला ये फार्मूला
सिटी थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी कई दिनों से आए हुए थे वह किसानों के बिल्ले लगाए थे और गले में पटके डाले हुए थे।
वही, व्यापारी ने मंगलवार को बहादुरगढ़ के बाजार बंद करने व पंजाब किसानों को बाजार में नहीं आने देने का फैसला किया है।