सुरेश तिवारी परिवार के गुंडागर्दी के सामने कोरबा जिला प्रशासन लाचार, हुआ मारपीट, देखें वीडियो
कोरबा। जिला कोरबा के ग्राम दादर खुर्द में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जहां कंकालीक मंदिर के पास गांव के बिसाहू दास की जमीन है। जहां बिसाहू दास का परिवार कई पीढ़ियों से खेती बाड़ी कर रहा है।
बिसाहू दास ने स्वास्थ्य गत कारणों से जमीन को गौ पालन और गौ संरक्षण के लिए भारती जन सेवा संघ के माध्यम से गौ शाला संचालन के लिए संघ को देने की बात कही थी। इस मामले में अब कोरबा जिले का भू माफिया सुरेश तिवारी अपने पत्नी सुधा तिवारी और बेटे सौरभ तिवारी के साथ मिलकर भारी संख्या में गांव के बाहर से लोगों को ला कर गुंडा गर्दी कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक, कोरबा एसडीएम से शिकायत, थाना प्रभारी कर रहा है एक तरफा कार्रवाई
गांव वालों ने वाद विवाद की स्थिति निर्मित होते देख इसकी शिकायत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से की। लेकिन इसके बाद भी किसी प्रकार का ठोस कार्रवाई नही हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से बाहर से आए लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं।
वहीं आरोप है कि इस मामले में मानिकपुर थाना प्रभारी सुरेश तिवारी परिवार का पक्ष लेकर एक तरफा कारवाई कर रहा है। जिससे पीड़िता पक्ष बिसाहू दास का परिवार परेशानियों का सामना कर रहा है।
https://youtu.be/MCQgQ04wjNs?si=7408Tz6aTjDQsSgI
सुरेश तिवारी परिवार के आगे लाचार जिला प्रशासन कोरबा
सुरेश तिवारी परिवार के गुंडागर्दी के आगे जिला प्रशासन लाचार दिखाई पड़ रहा है। जमीन विवाद को सुलझाने के बजाए परिस्थियां गड़बड़ होती नजर आ रही है। इस विवाद के पूर्व बिसाहू दास से तिवारी परिवार ने मारपीट की थी। इस मारपीट में बिसाहू दास बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसकी शिकायत मानिकपुर थाने में की गई थी।