Feature

छत्तीसगढ़िया आदमी मार खाने के लिए पैदा हुआ है, सुरेश तिवारी परिवार के गुंडा गर्दी के सामने कोरबा पुलिस प्रशासन नतमस्तक, देखें विडियो

कोरबा। बीते एक माह से अधिक समय हो गया है। पैतृक जमीन को फर्जी तरीके से सुरेश तिवारी नाम का भूमाफिया ताकत और पैसों के बल पर कब्जा करने में लगा है। ग्राम दादर खुर्द के गरीब बिसाहू दास को मारपीट करके वहां से भगाने का प्रयास कर रहा है। इस जमीनी लड़ाई में पुलिस प्रशासन आंख मूंद बैठी है। दर्जनों शिकायतों के बावजूद सुरेश तिवारी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की जा रही है।

डंडे से मारती हुई महिला

छत्तीसगढ़िया आदमी मार खाने के लिए पैदा हुआ है

विष्णुदेव साय सरकार में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़िया आदमी आपने जल जंगल जमीन के लिए केवल मार खाते रहेगा। बाहर से आया हुआ व्यक्ति फर्जी तरीके से गांव के रहने वाले बिसाहू दास के जमीन को अपना बता रहा है। कहीं के खसरा को कहीं और बैठा कर जमीन बेचने के काम में माहिर सुरेश तिवारी के आगे गरीब बिसाहू दास बेबस और लाचार है। गांव वालों की मदद से अपना जमीन बचाने का प्रयास कर रहा है।

डंडा लेकर खड़ा सुरेश तिवारी

गरीब आदमी कानून के सहयोग से अपने अधिकारों के लिए लड़ने में विश्वास कर रहा है मगर बिसाहू दास को यह कैसे समझाया जाए सरकार किसी की भी हो सिस्टम हमेशा पैसे वालों का होता है।
बिसाहू दास के पास मानिकपुर थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई हेतु देने के लिए पैसे नहीं है। बिसाहू को लगता है कानून गरीबों का सुनता है।

गांव के युवक को थप्पड़ मारता हुआ सौरभ तिवारी

साय सरकार में बेबस मंत्री के अनुशंसा पर भी कोई कार्रवाई नही

क्षेत्र के विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन ने गरीब बिसाहू दास के फरियाद को सुनकर कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक को पत्र पर अनुशंसा कर भेजा लेकिन इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार का न्याय मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि वास्तव में छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था किस ओर जा रहा है।

चप्पल निकाल कर युवक को पीटने का प्रयास करती हुई महिला

सिस्टम नंगा या तथाकथित का परिवार

इस मामले में सिस्टम किसी भी प्रकार का मदद गरीब बिसाहू दास को नही प्रदान कर रहा है लगता है कि सिस्टम नंगा हो चुका है।
लेकिन इस मामले को देखे तो जिस प्रकार से गुंडों का परिवार अपने बहु बेटियों को लेकर इस मामले में कूद रहा है इससे प्रतीत होता है कि गुंडा परिवार सिस्टम से भी ज्यादा नंगा है।

मां आप थक जाओगे डंडा मुझे दो। 

सोशल मीडिया का जमाना है। सच बाहर आ ही जाता है।

https://youtu.be/FWCU58UpN7s?si=xK41tI7V1ZlZRHzR

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से सुरेश तिवारी का परिवार गरीब बिसाहू दास और गांव वालों के साथ जबरदस्ती मारपीट कर रहा है। हाथ और डंडे से गरीब लोगों की पिटाई की जा रही है। धन बल के आगे कानून पर विश्वास करने वाले लोग कमजोर नजर आ रहे हैं।

फिलहाल देखना यही है कि क्या विष्णुदेव साय सरकार में गरीब व्यक्ति को न्याय मिलेगा या नहीं।

Related Articles

Back to top button