Raipur वीआईपी रोड, एयरपोर्ट मार्ग में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर कब्जे की कवायत

रायपुर। शहर के वीआईपी रोड, एयरपोर्ट मार्ग में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर कब्जे की कवायत जारी है। बताया जा रहा है, कि सर्विस लाइन से राम मंदिर की ओर से फुंडहर जाने वाले मार्ग पर होटल 6 डिग्री से पूर्व OMAYA नामक नई रेसिडेंशियल कॉलोनी से सटी लगभग 25 एकड़ सरकारी जमीन पर बिल्डरों द्वारा रातों रात कब्ज़ा कर लिया गया है। यह स्थान लिविंग कैफ़े से मात्र 300 गज की दूरी पर स्थित बताया जाता है।
अतिक्रमणकारियों ने इस ज़मीन से गुजरने वाले एक 80 फीट चौड़े और भीतर ही भीतर लगभग 2 किलोमीटर लम्बे नाले को JCB की सहायता से मुरम डाल कर पाट दिया है। स्थानीय लोगों ने तस्दीक की है, कि यह नाला वीआईपी रोड से गुजरते हुए, गौरव गार्डन होते हुए नेशनल हाइवे से सटे छोकरा नाला में जुड़ जाता है। उनके मुताबिक बारिश के मौसम में इस नाले से पानी का बहाव सीधे अन्य नालों की ओर रुख़ कर लेता है। इसे पाट देने से एक बड़ी आबादी को बारिश के मौसम में जलभराव का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, सरकारी रिकॉर्ड और गूगल लोकेशन में नजर आने वाला यह लम्बा चौड़ा नाला अब अपना अस्तित्व खोते नजर आ रहा है। जबकि, इस भूमि पर स्थित एक बड़े निस्तारी तालाब को भी अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तालाब और नाले को पिछले एक हफ्ते से सिर्फ रातों रात पाटा जा रहा था। लेकिन अब बड़े हिस्से का मुरमीकरण करने के बाद अतिक्रमणकारियों ने दिन में भी JCB मशीनों को मौके पर उतार दिया है। इस मशीनों के जरिये बिल्डरों ने अब चौबीसों घंटे बेजा कब्ज़ा और अतिक्रमण अभियान छेड़ दिया है।
यह भी बताया जाता है, कि एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित फुंडहर चौक से थोक सब्जी मंडी जाने वाले डूमरतराई मार्ग के एक छोर पर फाइव स्टार होटल के निर्माण की सुगबुगाहट तेज़ हैं। बिलासपुर के गुप्ता बंधुओं की इस मार्ग पर निर्माणाधीन एक होटल का सौंदे की ख़बर है। बताया जा रहा है, कि इस प्रॉपर्टी का सौंदा किसी औद्योगिक समूह के साथ संपन्न हो गया है।
सौंदा सामने आने के बाद इस होटल के इर्द-गिर्द और पीछे की सरकारी और भूमिस्वामी जमीनों पर कई बड़े बिल्डरों की निगाहें गड़ी हुई है। बिल्डरों ने इन जमीनों पर अचनाक कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फौरी कार्यवाही की मांग की है।



