Featureअपराधछत्तीसगढ़

महाठग पियूष जायसवाल गृहमंत्री विजय शर्मा के हाथों सम्मानित ! सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का लगा आरोप

मीडिया के जरिये धोखे से कराया खुद का सम्मान, चुनाव के समय कार्रवाई का वादा करने वाली सरकार पर बड़ा सवाल

कानून को दिखा रहा ठेंगा, महाठग को कांग्रेस विधायकों का संरक्षण प्राप्त, कहा- मेरा कुछ कोई नहीं बिगाड़ पाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में अवैध ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित पियूष जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। पीडितों ने इसकी शिकायत राज्य के जांच एजेंसी से की है। लेकिन अब तक आरोपित के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है। वह खुलेआम घूम रहा है। भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

लोगों का कहना है कि आरोपित का उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ तस्वीर है। पियूष जायसवाल ने कुछ मीडिया संस्थानों को कठित तौर पर लाखों रुपए देकर सम्मान दिलवाया है, यह हमारा नहीं, शिकायतकर्ताओं का आरोप है। वहींं गृहमंत्री को आरोपित के ठगी के बारे में जानकारी नहीं है। लगता है धोखे में रखकर यह सम्मान दिलवाया गया है। लेकिन पीड़ितों में यह संदेश गया है कि जिन मंत्री के हाथों कार्रवाई की जिम्मेदारी है, वही आरोपित को सम्मानित कर रहा है। इससे गृह मंत्री का नाम खराब हो रहा है।

यह भी पढ़े- शिवा साहू की तरह जांजगीर-सक्ती में भी महाठग, सामान्य शिक्षक के बेटे पियूष जायसवाल ने खड़ा किया अवैध ट्रेडिंग का काला साम्राज्य!

विधानसभा चुनाव के समय ऐसे महाठगों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया गया था। अब जब सरकार में आ गए है, तो ऐस लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे इनके हौंसले बुलंद है। किसी को भी धमकी दे रहा है, कह रहा है कि मेरा कुछ नहीं हो सकता, कही भी जाकर शिकायत कर लो। मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।

लोगों को पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले पियूष जायसवाल के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो हजारों घर बर्बाद हो जाएंगे। इन लोगों का क्या अवैध कमाई के चकाचौंध में अंधे हो गए। सरकार ऐसे लोगों को जेल के सलाखों में भेजकर नानी याद दिलानी चाहिए।

अवैध ट्रेडिंग करने वाले पियूष जायसवाल कौन है, जानिए

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर व जैजैपुर के कांग्रेस विधायकों का धौंस दिखाकर पोड़ीशंकर में रहने वाले सामान्य शिक्षक माता-पिता का पुत्र पियूष जायसवाल इवेंट कंपनी और ट्रेडिंग क्लास के नाम पर अवैध ट्रेडिंग कर रहा है! लोगों का कहना है कि आरोपित पियूष जायसवाल सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रायकोना गांव के अरबपति महाठग शिवा साहू के नक्शे कदम पर चल रहा है, जो लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर रातों रात अरबपति बन गया।

यह भी पढ़े- शिवा साहू की तरह जांजगीर-सक्ती में भी महाठग, सामान्य शिक्षक के बेटे पियूष जायसवाल ने खड़ा किया अवैध ट्रेडिंग का काला साम्राज्य!

Related Articles

Back to top button