Featureअपराध

अम्बुजा सीमेंट प्लांट छत्तीसगढ़ का अफसर गिरफ्तार, कलेक्टर को दी दो लाख की घूस  

रायपुर। अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। यह गिरफ्तारी संबलपुर विजिलेंस की टीम ने की है। ये पूरा मामला ओड़िशा के बरगढ़ जिले का है।

रिपोर्ट्स के अनुसार,अम्बुजा सीमेंट का अफसर रामभव गट्टू बरगढ़ कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर से मिलने के दौरान गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट दिया। पैकेट पर संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को पैकेट खोलने का निर्देश दिया। डिब्बा खोलते ही उसमें 500-500 रुपए के चार बंडल मिले।

कलेक्टर ने इसकी सूचना तत्काल संबलपुर विजिलेंस की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंचकर अम्बुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया।

संबलपुर विजिलेंस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button