Featureअपराधछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ चुनावभाजपाभाजपा पार्टीराजनीति

छत्तीसगढ़ में love jihad का मामला, हिंदू नाम रख कर लूटा कई लड़कियों की इज्जत,

Case of love jihad in Chhattisgarh, many girls' honour looted by keeping Hindu names,

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला : तंत्र-मंत्र के बहाने साहिल खान ने राजू सिंह बनकर आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों की लूटी आबरु, फर्जी आधार कार्ड के जरिए लव जिहाद और ठगी का खुलासा

छत्तीसगढ़ के सिटी कोतवाली थाने में लव जिहाद का एक नया और गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी साहिल ख़ान ने खुद का नाम राजू सिंह बताकर आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियों की आबरू लूटी। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक पीड़िता ने साहिल ख़ान के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता के अनुसार, उसकी और साहिल की मुलाकात करीब छह महीने पहले अमलीडीह गांव की एक चाय की दुकान पर हुई थी। साहिल ने पीड़िता को तंत्र-मंत्र सिखाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। साहिल ने खुद को हिंदू बताकर पीड़िता का विश्वास जीता और फिर कई अन्य लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया, जिसमें उसने अपना नाम ‘राजू सिंह’ दर्शाया। आरोपी ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर न केवल लड़कियों का शोषण किया बल्कि कई युवकों से भी लाखों रुपए की ठगी की।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साहिल ख़ान के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार और ठगी के गंभीर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि साहिल लंबे समय से इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और उसने कई युवतियों को अपने जाल में फंसाया था।

पीड़िता ने बताया, “साहिल ने खुद को हिंदू बताकर मेरा भरोसा जीता और तंत्र-मंत्र सिखाने के बहाने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया। मैंने उसे कभी शक नहीं किया क्योंकि उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था।”

लालजी सिन्हा, थाना प्रभारी, कवर्धा ने कहा, “साहिल ख़ान के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर लव जिहाद, बलात्कार और ठगी के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button