सुकमा। चुनाव आयोग आज (9 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान करेंगे। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद राज्यों में आचार संहिता लग जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में चुनाव घोषणा के पहले ही आचार संहिता की स्थिति निर्मित हो गई है। सुकमा कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के एक दिग्गज मंत्री के फालो गाड़ी व सरकारी सुविधा अभी से वापस लेनी शुरू कर दी है। जिस पर मंत्री के नाराजगी की खबर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा कलेक्टर हरीश एस ने आचार संहिता के पहले मंत्री कवासी लखमा के वीआईपी गाड़ी शासकीय वाहन को जमा करने कहा है। पायलेट फालो गाड़ी भी ले लिया है।
नक्सली क्षेत्र को देखते हुए मंत्री लखमा जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। अभी वे क्षेत्र के दौरे पर है। लेकिन चुनाव तारीखों के घोषणा के पहले ही उनकी सुरक्षा में मौजूद फालो गाड़ी को ले लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री का नक्सली क्षेत्र में लगातार दौरा है। फिर भई सुरक्षा कम कर दी गई है। आचार संहिता लगने के पहले ही सरकारी सुविधा ले ली गई है। ऐसे में मंत्री की सुरक्षा पर कमी पर सवाल उठा या जा रहा है।
मंत्री के करीबियों का कहना है कि नियम ये है कि जब तक आचार संहिता लागू नहीं हुआ तब तक सरकारी गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस भी खाली करवा दिया है।
आचार संहिता के पहले कलेक्टर के इस फैसले पर मंत्री के नाराजगी की खबर है। कम से कम घोषणा तक इंतजार करना था।