Featureअंतर्राष्ट्रीय

Gemini AI को लेकर हुआ विवाद तो Sundar Pichai ने लगाई कर्मचारियों की क्लास, बोले- ये बिल्कुल गलत है…

कर्मचारियों को भेजे गए इस लेटर में पिचाई ने कहा कि जेमिनी द्वारा जाति के आधार पर दी गईं रिएक्शन्स अस्वीकार्य हैं और उन्होंने इस समस्या को ठीक करने के लिए स्ट्रक्चरल चेंज का वादा किया है. गूगल सर्च के रिजल्ट में, कंपनी के को-फाउंडर्स की जाति तक गलत तरीके से दिखाई गई. इस विवाद के बाद, गूगल ने सार्वजनिक रूप से 'गलती करने' के लिए माफी मांगी और कहा कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में इमेज जनरेशन को फिर से चालू करने पर काम कर रहा है.

Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट जेमिनी के इमेज बनाने के टूल को लेकर हुए विवाद पर कर्मचारियों को एक सख्त लहजे वाली चिट्ठी भेजी है.

न्यूज वेबसाइट  Semafor के मुताबिक, कर्मचारियों को भेजे गए इस लेटर में पिचाई ने कहा कि जेमिनी द्वारा जाति के आधार पर दी गईं रिएक्शन्स अस्वीकार्य हैं और उन्होंने इस समस्या को ठीक करने के लिए स्ट्रक्चरल चेंज का वादा किया है. गूगल ने पिछले हफ्ते अपने जेमिनी इमेज जनरेशन टूल को कुछ शर्मनाक और आपत्तिजनक परिणाम देने के बाद निलंबित कर दिया था.

गूगल सर्च के रिजल्ट में, कंपनी के को-फाउंडर्स की जाति तक गलत तरीके से दिखाई गई. इस विवाद के बाद, गूगल ने सार्वजनिक रूप से ‘गलती करने’ के लिए माफी मांगी और कहा कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में इमेज जनरेशन को फिर से चालू करने पर काम कर रहा है. कंपनी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ मामलों को ‘ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर’ बताया. यह पहली बार है जब गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने इस मुद्दे पर बात की है.

Related Articles

Back to top button