share trading के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, पुत्र अशफाक और पिता जरीफ उल्लाह को पुलिस ने पकड़ा, करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार थे दोनों,जांजगीर में कब होगी कार्रवाई?
• शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की लोगों से पैसों की वसूली • पिता हाजी और पुत्र ने अपने समुदाय के लोगों को भी नहीं बख्शा
छत्तीसगढ़. share tradingm छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रकम दोगुना करने के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम देने वाले महाठग अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह के खिलाफ लगभग 4 करोड़ से ज्यादा के ठगी के नये मामला सामने आने लगे हैं। सूरजपुर में रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में महाठग अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ अल्लाह की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके बाद ठगी के अन्य शिकार हुए लोग अब बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कर रहे हैं। जहां अब तक ख़ुद के साथ हुए ठगी के मामले में क़रीब 50 शिकायकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है । इस मामले में यह देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक शिकायत आने का यह सिलसिला चलता है?
आपको बता दें कि सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर गांव में रहने वाले 22 साल के अशफाक उल्लाह ने जिले भर के कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। शातिर ठग अशफाक ने ट्रेडिंग के जरिए 35, 52 और 60 दिन में रकम दोगुना कर देने के नाम पर लोगों को ठगी कर कंगाल बना दिया है। फिलहाल, पुलिस ने सिंडिकेट बनाकर तीन मामलों में 72 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फरार नटवरलाल बन चुके शिव प्रसाद नगर निवासी अशफाक उल्लाह और उसके हाजी पिता जरीफ उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि सूरजपुर स्थित फिरदौश होटल की संचालिका फरहत नाज से 52 लाख रुपए, कारोबारी विशाल गुप्ता से 10 लाख रुपए और शिक्षक मोहम्मद अल्ताफ से 10 लाख रुपए की ठगी की है। इन तीनों मामलों में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं ।