अपराधआपराधिक घटना

एक करोड़ 2 लाख बीमा क्लेम के लिए नाती ने अपनी नानी को सांप से डसवा कर दे दी मौत

 

एक करोड़ 2 लाख बीमा क्लेम के लिए नाती ने अपनी नानी को सांप से डसवा कर दे दी मौत

बीमा एजेंट के साथ मिलकर एक करोड़ दो लाख की बीमा राशि की प्राप्त

कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में इस तरह का अजीब मामला सामने आया है जहां आरोपी आकाश पठारीया ने अपनी नानी रानी पटारिया को एक सपेरे की मदद से डसवा दिया।

इसे प्राकृतिक दुर्घटना बता दुर्घटना की राशि का एक करोड़ दो लाख प्राप्त कर लिया इसके लिए उसने नानी का पहले 3 लाखों रूपी वार्षिक प्रीमियम जमा कर बीमा करवाया था, फिलहाल कांकेर पुलिस ने आरोपी आकाश पठारिया बीमा एजेंट तारक देवनाथ एवं सपेरे पप्पूराम नेताम को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button