वन मंत्री के यहां से हटाए गए Jitendra Gupta के जगह विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी होंगे देखें आदेश
रायपुर। राज्य शासन ने आज आदेश जारी करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी Jitendra Gupta को हटा कर उनके मूलपद में भेज दिया हैं।
अब उनके स्थान पर राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है एतद्वारा जितेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मान, मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर की सेवायें उनके मूल विभाग / कार्यालय-संचालक, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर को वापस करते हुए, श्री प्रदीप कुमार वैद्य, संयुक्त कलेक्टर, कांकेर, जिला कांकेर (छ.ग.) को श्री केदार कश्यप, मान, मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता की निजी स्थापना में, उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।