Featureछत्तीसगढ़राजनीति

अड़ेगा रीपा में विधासभा उपाध्यक्ष ने प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई का किया शुभारंभ

गोबर पेंट निर्माण करने वाले महिला समूह को प्रदान किया 1 लाख रुपए का चेक

कोण्डागांव, 26 सितम्बर 2023/ केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़ेगा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्मित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कोण्डागांव जिले के ग्रामीण अंचल में निर्मित पहले प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक केशकाल संतराम नेताम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के साथ फीता काट कर प्राकृतिक गोबर पेंट यूनिट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही गोबर पेंट निर्माण कर रही महिला समूह को 01 लाख रुपए का चेक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक केशकाल संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केशकाल विकासखंड के ग्राम अड़ेगा में ग्रामीण अंचल में बनने वाले प्रथम गोबर पेंट इकाई की शुरुआत हुई है। निश्चित रूप से समूह की महिलाओं को गोबर पेंट निर्माण एवं बिक्री से भरपूर लाभ मिलेगा साथ ही इससे होने वाले आय से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने अड़ेंगा में गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन, देवगुड़ी भवन का लोकार्पण, कंवर समाज भवन का लोकार्पण तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में प्रोजेक्टर का शुभारंभ भी किया गया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि शासन द्वारा हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये गये हैं। इस सम्बंध में जनपन पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्र ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कुल 04 महिला समूह कार्यरत हैं। प्रत्येक समूह में 10 महिलाओं को शामिल किया गया है। ये महिला समूह दोना पत्तल निर्माण, दाल प्रसंस्करण, बीसी सखी एवं गोबर पेंट निर्माण का कार्य कर के आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं।

इस कार्यक्रम में उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर कुरैशी, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, सरपंच सरीदा नाग, उपसरपंच प्रेम नेताम, सरपंचगण ओमप्रकाश माला, माहेश्वरी हिड़को, संगीता नेताम, जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्र, रीपा नोडल अधिकारी कुंजलाल सिन्हा, बीपीएम हरीश मंडावी, नलिश अंचल, नीलोफर नबी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button