नई दिल्ली। mahadev satta app महादेव सट्टा एप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है। तीनों को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। मामला छत्तीसगढ़ के ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के पास है। वहीं मामले में ईडी ने शुक्रवार को अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी किया था। कपूर ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा है।
mahadev satta app
mahadev satta app जांच के दौरान अब इस केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान की कथित संलिप्तता सामने आई है। यही वजह है कि तीनों को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों को किस तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है।
क्यों बॉलीवुड तक पहुंच ED की जांच?
महादेव सट्टा एप mahadev satta app कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर की यूएई में शादी हुई थी, जिसमें सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया था। परफॉर्म करने के लिए इन सेलिब्रिटी ने अपनी फीस कैश में ली थी। ईडी इसी के कनेक्शन की जांच कर रही है। क्या हवाला के जरिए इस पैसे को यूएई से भारत लाया गया था। इस बारे में ईडी की जांच जारी है।
महादेव सट्टा एप केस क्या है ?
ईडी के मुताबिक., कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से mahadev satta app महादेव सट्टा एप संचालित कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि वे नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करने के लिए ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे, आईडी बनाते थे एवं बहु स्तरीय बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से धनशोधन करते थे।
अधिकारियों का कहना है कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ का संचालन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था। उन्होंने बताया कि वे अपने जानकारों को ‘फ्रेंचाइजी’ के जरिये खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार 70-30 के लाभ अनुपात पर देते थे।