पियूष जायसवाल ने इन लोगों पर लगाए पैसा मांगने पर आरोप, निवेशक सामने आने से क्यों डरे पढ़ें पूरी खबर
जांजगीर। जांजगीर के पोड़ीशंकर में अवैध ट्रेडिंग का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मामला उजागर होने के बाद करोड़ों रुपए देकर फंसे प्रार्थी गण परेशान चल रहे हैं। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया लेकिन अब तक कोई संतुष्टि जनक कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रार्थी महेंद्र कुमार पटेल निवासी सारंगढ़ के रिपोर्ट पर बम्हनीडीह थाने में पीयूष जायसवाल के खिलाफ 10 लाख की ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। परन्तु शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 7/10/24 सोमवार को कोर्ट खुलते ही पीयुष जायसवाल को कुछ ही घंटो में न्यायलय से अग्रिम जमानत भी मिल गई है। पीयुष जायसवाल ने बताया कि ‘मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का किसी के साथ कोई भी गलत कार्य नहीं किया जाता है। मै प्रापर्टी का काम करता हूँ और कुछ ही वर्षों में अपनी लगन और मेहनत से अच्छी सफलता पाई है। पर यह सफलता कुछ लोगों के आँख में गड़ रही है और मुझसे लम्बे-चौड़े पैसे की मांग करते है, नहीं देने पर मुझे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी भी देते रहते । जिससे परेशान होकर मैंने बिलासपुर थाने में शिकायत की है । और इसी लिये मुझे झूठे रिपोर्ट में फंसाया गया था। पियूष ने जांजगीर के लेकर समाचार पत्र को बताया कि निर्दोष लोगों के लिये माननीय न्यायपालिका का दरवाजा हमेशा खुला है।”
कृष्णकांत चंद्रा पर पैसा मांगने का आरोप
पीयुष जायसवाल का आरोप है कि बम्हनीडीह के भाजपा नेता व अन्य लोगों के माध्यम से कृष्णकांत चंद्रा ने ढाई करोड़ रूपये की मांग की थी। पियूष का आरोप है की लोग उन्हें धमकी देते हैं। पियूष के अनुसार कहना है उसे कहा जाता है कि तुम प्रापर्टी में बहुत पैसा कमाये हो। कृष्णकांत चंद्रा को मदद करो नहीं तो वो तुम्हें किसी भी केस में फंसवाकर जेल में सडवा देंगा। उनके द्वारा कई बार पैसे की मांग की गई पर मेरे द्वारा मना कर दिया गया था। बिलासपुर थाने में मेरे द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ में शिकायत भी की गई है। इसीलिये शिकायतकर्ता को मोहरा बनाकर मुझे झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया गया है।
कृष्णकांत चंद्र ने कहा पुलिस करेगी कार्रवाई, आरोप बेबुनियाद
कृष्णकांत चंद्रा ने पियूष जायसवाल के आरोपों को लेकर कहा कि पियूष जायसवाल और उसके साथ जुड़े लोग बुरी तरह से अवैध ट्रेडिंग के मामले में फंस गए हैं। क्षेत्र के निष्कासित भाजपा नेता के माध्यम से अपने आप को इस मामले से बचा नही पाया। अग्रिम जमानत लेकर भी वह फंस गया है। बचने के सारे प्रयासों में असफल रहा है। इसलिए झूठा आरोप लगाकर संवेदना प्राप्त करना चाहता है।
पियूष जायसवाल के पिता सामान्य शासकीय कर्मचारी हैं। प्रॉपर्टी का ऐसा कौन सा बड़ा काम पियूष को मिल गया जिसके माध्यम से उसने करोड़ों रुपए कमाए और दावा करता है कि उसके खाते में एक करोड़ रुपए है। इस एक करोड़ रुपए का भी जांच होना चाहिए।
घन्नू डडसेना पर भी पैसे मांगने का आरोप
बमन्हीनडीह के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णकांत चंद्रा के अलावा घन्नु डडसेना ने भी पियूष जायसवाल से 15 करोड़ रुपए की मांग की थी। पियूष जायसवाल देने के लिए तैयार हो गया था लेकिन पियूष के करीबी कांग्रेसी नेताओं और गगन जयपुरिहा ने रायपुर में मामला जम जाने की बात कही। जिसके बाद पियूष पैसे देने से इंकार कर दिया। हांलकी इस आरोप पर घन्नू डडसेना के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं अनुभव तिवारी और चेतन महंत के ऊपर भी पैसे मांगने का आरोप है।
पैसा डूबने के डर से निवेशक मामले से दूर, बमन्हींनडीह से भी से करोड़ों का निवेश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बमन्हीनडीह गांव से भी लोगों ने पियूष जायसवाल के पास करोड़ों रुपए का निवेश किया है। निवेश करने वाले लोग डरे हुए हैं। उनका पैसा डूब जाने का उन्हें डर है। पियूष ने निवेशकों से भी कहा है कि उसे कुछ होगा तो उनका पैसा फंस जायेगा। जिसके कारण कोई भी निवेशक अब खतरा नहीं उठाना चाह रहा है।
फिलहाल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई लगातार जारी है। पियूष जायसवाल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ भी जल्द एफआईआर दर्ज होने वाला है।