Featureअपराध

Raipur Crime रायपुर में तलाकपति ने ‘सूजा’ से पीठ और सीने में किए कई वार, Cmo मैडम बयान देने से कर रही मना

रायपुर। Raipur Crime मंदिर हसौद नगर पालिका कार्यालय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कंप्यूटर ऑपरेटर तृप्ति मिश्रा पर उनके तलाकशुदा पति दिनेश मिश्रा ने लोहे के सूजा से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तृप्ति को पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं।

घटना के संबंध में तृप्ति की मां, जो ग्राम कुरूद की रहने वाली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने बताया कि उन्हें दोपहर में नगर पालिका कर्मचारी लव मिश्रा ने फोन पर सूचना दी कि दिनेश मिश्रा ने कार्यालय परिसर में तृप्ति पर हमला किया है. सूचना मिलते ही वे परिचित रमेश यादव के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचीं, जहां लव मिश्रा ने बताया कि तृप्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मंदिर हसौद ले जाया गया है।

पीएचसी पहुंचने पर तृप्ति ने अपनी मां को रोते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:45 बजे वे अपने टेबल पर काम कर रही थीं, तभी दिनेश मिश्रा ने उनके टेबल पर रखे लोहे के सूजा से जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ प्रहार किए। हमले में उनकी पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे बेहोश हो गईं।

तृप्ति को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी दिनेश मिश्रा अभी फरार बताया जा रहा है।

Cmo मैडम पर परिजनों ने बयान देने से मना करने का लगाया आरोप

इस मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि Cmo मैडम मामले में ऑफिस स्टॉफ को गवाही देने से मना कर रही है। फिलाह घटना को लेकर रायपुर एसपी, ग्रामीण ASP और गृहमंत्री कार्यालय में शिकायत की गयी है।

 

Related Articles

Back to top button