पालीताणा। गुजरात के भावनगर जिले की शत्रुंजय पहाड़ियों में स्थित है पालीताण नगरी, जो सनातन समाज के लिए अत्यधिक पवित्र नगरियों में से एक है।
यह कानूनी रूप से विश्व की प्रथम पूर्णतः शाकाहारी नगरी है, जिसकी घोषणा वर्ष 2014 में की गई थी। इस नगरी में भोजन के लिए जीव हत्या करना अवैध है। यहां अंडा एवं मांस बेचने पर भी प्रतिबंध है।
जैन मत के प्रवर्तक ऋषभदेव (आदिनाथ) ने इस शहर की पहाड़ियों की यात्रा की थी. वर्तमान में यहां 850 से अधिक जैन मंदिर अवस्थित हैं, जिनका निर्माण 11वीं शताब्दी में करवाया गया था।
यह भी पढ़े- Gemini AI को लेकर हुआ विवाद तो Sundar Pichai ने लगाई कर्मचारियों की क्लास, बोले- ये बिल्कुल गलत है…
जैन मत के अनुसार मंदिर प्रांगण पर सूर्यास्त के पश्चात देवताओं का साम्राज्य रहता है, यही कारण है कि रात्रिकाल में किसी भी व्यक्ति को यहां आने की अनुमति नहीं है।