Feature

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा, 3 दिसंबर को नतीजे का ऐलान

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके तहत दो चरणों में चुनाव होंगे। 7 नवंबर और 17 नवबंर के दिन चुनाव होंगें। साथ ही चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर के दिन घोषित की जाएगी।

7 नवबंर में 20 सीटों में बस्तर, नारायणपुर समेत अनेक ST सीटों में होंगे मतदान। इसके अलवा कवर्धा, खैरागढ़, दंतेवाड़ा, कोंटा सीट पर मतदान, पहले फेज में नक्सल प्रभावित सीटों में मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में वोटरों की संख्या के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल वोटर की संख्या 2 करोड़ से अधिक है। यहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनके लिए 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाता अपना नाम नाम 30 नवंबर तक जुड़वा सकते है। आयोग ने बताया कि 3 जनवरी 2024 को सरकार का कार्यकाल खत्म होगा।

नाव तारीख की घोषणा करने से छत्तसीगढ़ चुनाव में मतदाताओं के वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग ने 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है। इसके माध्यम से 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाल सकेंगे।

निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं का कोटा बढ़ा है। प्रदेश में महिला की संख्या प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले 1012 हो गई है। पिछले चुनाव के अनुसार इनकी संख्या 995 थी।

Related Articles

Back to top button