Featureअंतर्राष्ट्रीयअपराधकांग्रेस पार्टीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ चुनावभाजपाभाजपा पार्टी

अवैध ट्रेडिंग करने वाले पीयूष जायसवाल के खिलाफ फिर से शिकायत, वीडियो वायरल

जांजगीर/रायपुर। प्रॉपर्टी डेवलपमेंट और शेयर मार्केट में पैसा लगाकर उसे दोगुना करने का झांसा देकर एक युवक ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगादिया. ठगे गए दिल हरण पटेल परमेश्वर कुर्रे सहित कई लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पीयूष जायसवाल नामक युवक के विरोध प्रॉपर्टी डेवलपमेंट के नाम पर पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए जाने का आरोप लगाया।

https://youtu.be/wUKFuasoLMg?si=bV_gTH5gq-d1EHIX

प्रभावित लोगों का आरोप है कि जांजगीर जिले के ही पोड़ी निवासी पीयूष जायसवाल शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी डेवलपमेंट के नाम पर लोगों से ठगी करता है।
पता चला है कि पीयूष जायसवाल को शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने के मामले में माननीय न्यायालय से राहत मिल गई है लेकिन पीयूष की अवैध हरकतें निरंतर जारी हैं।

पूर्व में पियूष जायसवाल की शिकायत छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा से की गई थी। वहीं जिला के भाजपा नेताओं ने भी जांच की मांग थी।

निकाय चुनाव में कांग्रेस नेताओं को करने वाला है फंडिग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी को चुनावी फंडिग करने का काम पियूष जायसवाल ने किया था। यही कारण है कि सक्ति और जांजगीर के दो विधायक पियूष जायसवाल के कठपुतली की तरह उसके इशारे पर नाचते हैं। वायरल ऑडियो में पियूष ने भी कहा था दो दो विधायकों को जेब में रखता हूं। कोई मेरा कुछ नही उखाड़ सकता है।

अब बताया जा रहा है कि अवैध ट्रेडिंग का पैसा निकाय चुनाव में पानी की तरह बहाने की पूरी तैयारी पियूष जायसवाल के द्वारा कर ली गई है।

 

Related Articles

Back to top button