
जांजगीर। भारतीय जनता पार्टी वैसे तो एक राष्ट्रवादी और नेक पार्टी मानी जाती है। लेकिन आज कल यह पार्टी भी दूषित होते जा रहा है। जांजगीर चांपा जिला के पोड़ीशंकर क्षेत्र क्रमांक 16 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के विरुद्ध काम करने के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया था। लेकिन वर्तमान में धन बल के कारण उन्हें फिर भाजपा के समर्थन में चुनाव लडने के लिए टिकिट दे दिया गया है।
पियूष जायसवाल के साथ अवैध ट्रेडिंग करने का आरोप
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गगन जयपुरिया का करोड़ों रुपए पियूष जायसवाल के पास अवैध ट्रेडिंग के लिए लगा हुआ है। पियूष जायसवाल के खिलाफ जा एफआईआर दर्ज हुआ और भाजपा के नेता मंत्रियों से इस अवैध ट्रेडिंग की शिकायत हुई तो इस मामले में पियूष का बचाव करने का भी आरोप गगन जयपुरिया पर लगा था।
क्या जनता करेगी स्वीकार या विपक्ष को होगा फायदा
जांजगीर चांपा क्षेत्र में अवैध ट्रेडिंग का कारोबार अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का वरद हस्त पियूष जायसवाल को प्राप्त है। क्षेत्र की युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। ऐसे में क्या जनता इस तरह के नेता को स्वीकार कर पाएगी?
भाजपा की सरकार ऐसे अवैध सट्टे और ट्रेडिंग के खिलाफ और आरोपियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी ये तो वक्त ही बताएगा।