मुंबई। Esha Deol divorces धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी अलग हो गए है। इसका ऐलान दोनों ने ज्वाइन स्टेटमेंट में दिया। कपल ने कहा कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। हमारे इस फैसले में हमने अपने दोनों बच्चों के भले के बारे में सोचा है। वो दोनों हमारे लिए हमेशा प्राथमिकता रहेंगे। हम सभी से हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखने की दरख्वास्त करते हैं।
बता दें कि लंबे समय खबर आ रही थीं कि कपल अलग हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ध्यान दिया था कि लंबे समय से Esha Deol divorces ईशा और भरत किसी भी पार्टी या इवेंट में साथ नजर नहीं आए हैं। अब अफवाहों को कन्फर्म करते हुए कपल ने ऐलान कर दिया है कि वो अलग हो गए हैं। ये सब दोनों की आपसी सहमति से हुआ है।
आपसी सहमति से लिया फैसला
जनवरी 2024 में ईशा और भरत के तलाक के चर्चे हुए थे। Esha Deol divorces बॉलीवुड के गलियारों में ईशा देओल और भरत तख्तानी के टूटते रिश्ते को लेकर खूब गॉसिप हो रही थी। इसकी शुरुआत रेडिट के एक वायरल पोस्ट की वजह से हुई थी। पोस्ट में कहा गया था कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद यूजर्स ने इस बात बात पर गौर किया कि साल 2023 से शुरू हुए फेस्टिव सीजन में ईशा देओल को सिर्फ अपनी मां हेमा मालिनी के साथ देखा गया था। यहां तक कि आमिर खान की बेटी आयरा खान के रिसेप्शन में भी ईशा मां हेमा के साथ पहुंची थीं।
जन्मदिन में भी नहीं पहुंचे थे भरत
मां हेमा मालिनी के अलावा ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों के साथ भी नजर आई हैं। ईशा को बड़े-छोटे इवेंट्स अकेले अटेंड करते देखा गया। यहां तक कि अलग-अलग दिवाली पार्टी में भी वो अकेली ही पहुंची थीं। जबकि हमेशा से ये होता आया है कि वो पति भरत तख्तानी के साथ इवेंट्स और पार्टियों में शामिल होती हैं। इतना ही नहीं, सास हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन में भी भरत नहीं पहुंचे थे। इससे कपल के बीच सबकुछ ठीक न होने की अफवाहों को और हवा मिली थी।