Featureराजनीतिराष्ट्रीय

Lok Sabha Elections : भाजपा 144 सीटों पर जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, इस तारीख को ऐलान की अटकलें

दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा काफी आगे निकल गई है। खबर है कि पार्टी ने पिछले चुनाव में हारी 144 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं। बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब और आंध्र प्रदेश की कुछ सीटों को छोड़ कर पार्टी ने Lok Sabha Elections बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों का पैनल भी तैयार कर लिया है। पार्टी इसी महीने उम्मीदावारों की पहली सूची जारी कर सकती है। उम्मीवार तय करने के क्रम में पार्टी ने राज्यसभा से जुड़े 90 फीसदी मंत्रियों की सीटें भी चिह्नित कर ली हैं।

17 और 18 फरवरी को घोषणा की अटकले

दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक होगी। Lok Sabha Elections इसके बाद हारी हुई और मंत्रियों के लिए चिह्नित सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो छोड़ कर राज्यसभा से जुड़े सभी मंत्रियों का चुनाव लड़ना तय है। आगामी चुनाव में पार्टी ने गुजरात, राजस्थान समेत दस राज्यों की सभी 82 सीटें जीती थीं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में पार्टी की जीत की दर 80 से 90 फीसदी थी। इस बार इन राज्यों में 30 से 40 फीसदी सांसदों के टिकट कटेंगे।

190 सीटों पर कांग्रेस से सीधा मुकाबला

भाजपा का 190 सीटों पर कांग्रेस से सीधा मुकाबला हुआ था। Lok Sabha Election इनमें से पार्टी 175 सीटों पर जीती थी। पार्टी नहीं चाहती कि ऐसी सीटों पर सांसदों की अलोकप्रियता जीत में बाधक बने। फिर पार्टी नेतृत्व अनुकूल माहौल में संगठन ही नहीं संसद में भी पीढ़ी परिवर्तन को अमली जामा पहनाना चाहता है।

महाराष्ट्र-बिहार में सीट बंटवारे पर पेंच

बिहार में जेडीयू के एनडीए में आने के बाद पार्टी की नजर अब महाराष्ट्र पर है। पार्टी यहां भी बड़े सियासी खेल का इंतजार कर रही है। बिहार में जदयू के आने से और महाराष्ट्र में बड़े सियासी परिवर्तन की संभावना के कारण सीट बंटवारे के साथ कुछ सीटों पर उम्मीदवार या उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने में देरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button