Featureअपराधछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ चुनावभाजपाभाजपा पार्टी

Love jihad विष्णुदेव साय सरकार में जिहादियों की खैर नहीं, अमित चिमनानी के तत्परता से बेटी घर लौटी

रायपुर। लव जिहाद (love jihad) का मामला आए दिन सामने आ रहा है। रायपुर में ही लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। हाल फिलहाल एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें रायपुर की एक लड़की हसन अली के शादी अपने मर्जी से करने की बात कह रही थी।

क्या है लव जिहाद

हिन्दू लडकियोंको कोई जिहादी प्रेमके जालमें फंसा लेता है और उनसे उनके माता-पिता, संस्कृति, धर्म, अस्तित्व सबकुछ छीन लेता है। उन्हें अपने परिवार-देश-धर्म के विरोधमें ‘जिहाद’ करनेके लिए तैयार किया जाता है, यह कोई सामान्य बात नहीं है ! दिल्लीकी साक्षी दीक्षितकी क्रूर हत्या हो अथवा मुंबईकी श्रद्धा वालकरके टुकडे-टुकडे करना हो, यही दिखाई देता है कि इन जिहादियोंको किसी बातका कोई भय नहीं रह गया है। भारतके अनेक राज्योंमें धर्म-परिवर्तनके विरोधमें कानून बनाए गए हैं; परन्तु ये कानून इन ‘लव जिहाद’ की घटनाओंको रोकनेमें सक्षम सिद्ध नहीं हो पाए हैं। प्रत्यक्षमें हिन्दू युवतियोंका प्रेमजाल में फंसना, धर्मान्तरण कर मुसलमान बनना, हत्या, बलात्कार, ऐसी घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं।

विष्णुदेव साय सरकार की पहल, भाजपा नेता अमित चिमनानी के प्रयासों से बेटी घर लौटी

लड़की के माता पिता ने अपने बेटी को वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन और विष्णुदेव साय सरकार से गुहार लगाई। मामले में भाजपा और सामाजिक नेता अमित चिमनानी की तत्परता से लड़की जिहादियों के चंगुल से बच कर घर लौट आई है। वही अमित चिमनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

लव जिहाद करने वाले लड़के का धंधा, हिंदुओं बेटियों से झूठा प्रेम

हसन अली नाम के जिहादी लड़के का जब सोशल मीडिया खंगाला गया तो उसमें कई हिंदू लड़कियों से प्रेम संबध का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह लव जिहाद का ही काम करता है। देखना यह होगा कि जिस तत्परता से हिंदू बेटी को बचाने का काम सरकार ने किया है क्या इस जिहादी मुस्लिम लड़के पर भी कोई कठोर कार्रवाई सरकार के द्वारा योगी स्टाइल में की जायेगी।

Related Articles

Back to top button