रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 5 फरवरी से शुरू होगा। इस बार ये सत्र एक महीने तक चलेगा। इसकी तैयारी को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इस बैठक में राजेश मूणत को भाजपा विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया गया। वहीं युवा विधायक सुशांत शुक्ला और लता उसेंडी को सचेतक बनाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में विधायक दल बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को सत्र के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि विपक्ष इस बार विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में आक्रमक रहने वाली है। इसे देखते हुए बीजेपी ने रणनीति बनाकर सदन को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया है।
संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में कहा कि, बैठक में संगठन प्रभारी शिवप्रकाश ने मार्गदर्शन दिया है। विधायकों का दायित्व क्या होगा, इस पर चर्चा की गई है। बैठक में मुख्य सचेतक राजेश मूणत और सचेतक लता उसेंडी व सुशांत शुक्ला को बनाया गया। बजट की तैयारियां पूरी है। जो विपक्ष के सवाल होंगे, उसका भी जवाब दिया जायेगा।
इस बार बजट सत्र में छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2024, छत्तीसगढ़ राजीम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक, 2024 और छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया जायेगा।
इस बार अब तक प्रश्नों की कुल 2262 सूचनाएं प्राप्त हुई है, इनमें तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1134 है एवं अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1128 है। कुल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 10 सूचनायें, नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 1 सूचना, अशासकीय संकल्प की कुल 5 सूचनायें प्राप्त हुई हैं। वहीं बजट सत्र के लिए अभी तक शून्यकाल की 6 सूचनायें एवं याचिका की 10 सूचनायें भी प्राप्त हुई है।