राजनीतिराष्ट्रीय

MP Sanjay Singh :आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी का छापा, शराब घोटाले के चार्जशीट में है नाम

नई दिल्ली। MP Sanjay Singh आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED की छापेमारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद संजय सिंह का शराब घोटाला मामले में दाखिल चार्जशीट में नाम शामिल था। संजय सिंह के करीबियों के ठिकाने पर भी ईडी छापे मार चुकी है। इसके बाद उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है।

बता दें कि MP Sanjay Singh आप सांसद संजय सिंह का शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में नाम शामिल था। संजय सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया था। हालांकि अब कोर्ट से उन्हें बीमारी के चलते अंतरिम जमानत मिल गई।

इसी साल फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले में ही बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अरेस्ट किया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button