Featureछत्तीसगढ़राजनीति
Trending

Navneet Chand : के नेतृत्व में कोयनारवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट, व्याप्त समस्याओं के निदान की लगाई गुहार

समस्याओं का समाधान नहीं तो देंगे धरना - नवनीत चांद

जगदलपुर । Navneet Chand पूर्व में दरभा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयना का जमीनी दौरा कर महाजन चौपाल लगा। इसमें लोगों की समस्याएं सामने आने के बाद मुक्ति मोर्चा के संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष navaneet chand कोयनार के माता,बहनों को साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर एवं खाद्य विभाग के अधिकारी से मिलकर मुलाकात की। राशन कार्ड धारियों को महीनों से राशन नहीं मिलने के साथ अन्य समस्याओं को सामने रखा इन समस्याओं के निवारण की बात की है।

CGPSC के खिलाफ भाजपा करेगी बड़ा आंदोलन, रायपुर में इस तारीख को होगा तांडव

Navneet Chand ने जानकारी देते हुए कहा तीन महीनों से नही मिल रहा राशन। इसके साथ ही दुरकी गुड़ा नयापारा में इमली गोदाम से मनीराम घर तक 100 मी सीसी मार्ग के निर्माण तथा पटेल घर में पेयजल जीवन मिशन कार्य के साथ पेयजल व्यवस्था की मांग एवं पटेल घर से समारू के घर तक 400 मी सीसी निर्माण जैसे मांग हमने कलेक्टर के सामने एवं संबंधित विषय पर खाद्य अधिकार से की

Related Articles

Back to top button