Feature
पाकिस्तान में पीएम बनते ही शहबाज ने अलापा कश्मीरी राग….
इस्लामाबाद। विजयी भाषण में शहबाज ने देश के सामने मौजूद चुनौती का जिक्र किया एक बार फिर कश्मीर का राग अलापना भी नहीं भूले गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे शहबाद ने दुनिया से कश्मीर की स्थिति पर ‘चुप्पी’ तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें नेशनल असेंबली में ‘कश्मीरी और फिलिस्तीनियों’ की आजादी के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए।
अपने विदेश नीति की झलक देते हुए यह भी कहा कि सरकार ‘समानता के सिद्धांत के आधार पर पड़ोसी देशों के साथ शाहदरा संबंध’ बनाएगी।