खेल

Under-19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने पाक को हराया, भारत से इस दिन होगा फाइनल

नई दिल्ली। Under-19 World Cup अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को साउथ अफ्रीका की बेनोनी में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम आमने सामने होगी। यह खिताबी भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था। वहीं दूसरा सेमीफाइनल रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में ही खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया। आखिरी विकेट ने कंगारू टीम को जीत दिलाई।

बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है। दोनों ही बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी।

यदि भारतीय टीम जीतती है, तो यह उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी। इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में हरा चुकी है। पिछला वर्ल्ड कप 2022 खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था।

भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची

बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं. जबकि 3 बार उसे फाइनल में हार मिली है. इस तरह भारतीय टीम अब 9वीं बार फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम ने यह वर्ल्ड कप खिताब 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 सीजन में जीते हैं.

जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार खिताब जीता है। उसने यह खिताब 1998, 2002 और 2010 सीजन में जीते हैं। उसे फाइनल में दो बार हार मिली है। यह दोनों ही बार भारतीय टीम ने कंगारुओं को शिकस्त दी थी।

Related Articles

Back to top button