पूर्व गृहमंत्री ननकी राम ने की PM modi से विष्णुदेव साय सरकार की शिकायत
रायपुर। Pm modi छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकीराम कवंर ने छत्तीसगढ़ में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है और भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ भारत सरकार में लगातार शिक़ायत कर रहे हैं।
सवाल ये है कि ननकीराम #बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता हैं और बीजेपी की ही सरकार छत्तीसगढ़ में है , तो क्या राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता को भारत सरकार से अपील करनी पड़ रही है और ननकीराम को हो रहे भ्रष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमन्त्री अमित शाह , @dir_ed ED और @cbic_india CBI को लेटर लिखना पड़ रहा है।
- https://x.com/Kanhaiyaa/status/1876917483677819271?t=Lic2fZXgyMmNcdwM4n050w&s=19
क्या छत्तीसगढ़ की सरकार में उसके ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है? या छत्तीसगढ़ सरकार सभी भ्रष्टाचरियों के लिए शेल्टर होम बन गई है और सबको गंगा स्नान करवा रही है।
ननकीराम कवंर के लेटर के बाद राष्ट्रीय अनसूचित जनजाति आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्यसचिव अमिताभ जैन से कार्यवाही के संबंध में सूचना भेजने के लिए नोटिस जारी किया।
देखिये लेटर और पढ़िए किस-किस अधिकारी के सम्बंध में जबाब के लिए नोटिस भेजा गया है।