Supercomputer: क्या भारत को मिलेगी दो नये सुपर कंप्यूटर…
![](https://bolbharat24.com/wp-content/uploads/2024/03/Supercomputer-780x470.jpg)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार में पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिज्यूम ने फ्रांस की एक कंपनी से खासा नाराज है दरअसल्या कंपनी भारत के मौसम पूर्वानुमान संस्थानों को 2 सुपर कंप्यूटर देने वाली थी लेकिन इसकी सप्लाई में लगातार देरी पर देरी हुई जा रही है इसे लेकर रिजिजू ने अपनी निराशा का इजहार करते हुए उम्मीद जताई है कि फ्रांस सरकार इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कदम उठाएगी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने संस्थानों राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र और भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान की कंप्यूटरिंग क्षमताओं को बेहतर करने के लिए पिछले साल फ्रांस की कंपनी एविडेंन से 10 करोड डॉलर के दो सुपर कंप्यूटर(Supercomputer) खरीदने का फैसला किया था। हालांकि यह सुपर कंप्यूटर(Supercomputer) अब तक नहीं मिल पाए हैं।
फ्रांस की कंपनी क्यों कर रही देरी
इसे लेकर जीजू ने कहा मैं इसलिए ज्यादा निराश हूं क्योंकि हमने दिसंबर का लक्ष्य तय किया था केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही सुपर कंप्यूटर खरीदने के मंजूरी दे दी थी हमारे पास मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए केवल चार बेटा फ्लॉप है हम 18 पर टॉप फ्लॉप की क्षमता स्थापित करना चाहते हैं उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी कंपनी कुछ वित्तीय संकट में फस गई थी और जाती थी कि सरकार उसकी सहायता कंपनी को कुछ भुगतान करें।
एडवांस पेमेंट पर क्यों हिचक रहे रिजिजू
रिजिजू ने बताया कि इस देरी ने उन्हें काफी चिंतित कर दिया है क्योंकि कंपनी की डेडलाइन बीत गई है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे जल्द ही हल कर लेंगे’ उन्होंने कहा कि सरकार कानूनी रूप से सही कदम उठाना चाहती है केंद्रीय मंत्री ने कहा हम पैसा देने के लिए तैयार है क्योंकि हम तुरंत Supercomputer चाहते हैं दिक्कत यह है कि यह रकम कोई छोटा नहीं है इसलिए अगर हम अभी भुगतान करते हैं और अगर कंपनी दिवालिया हो गई या कुछ होता है तो कौन बचाएगा।’
रिजिजू ने कहा कि सरकार Supercomputer की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए कुछ कदम उठा रही है लेकिन उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी उन्होंने कहा ‘लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि फ्रांस सरकार भी हस्तक्षेप करेगी क्योंकि हमारे बीच अच्छी समझ है और फ्रांस सरकार से बहुत अच्छे रिश्ते हैं क्योंकि यह अत्यधिक महंगा उपकरण है तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं की लेनदेन उचित तरीके से हो।’
क्या होता है Supercomputer?
Supercomputer उन Computer को कहा जाता है जो वर्तमान समय में गणना-शक्ति तथा कुछ अन्य मामलों में सबसे आगे होते हैं। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सुपर कंप्यूटर बहुत बड़े-बड़े परिकलन और अति सूक्ष्म गणनाएं तीव्रता से कर सकता है। इसमें कई माइक्रोप्रोसेसर एक साथ काम करते हुए किसी भी जटिलतम समस्या का तुरंत हल निकाल लेते हैं। वर्तमान में उपलब्ध कंप्यूटरों में सुपर कंप्यूटर सबसे अधिक तीव्र क्षमता, दक्षता व सबसे अधिक स्मृति क्षमता वाला कंप्यूटर है। आधुनिक परिभाषा के अनुसार, वे कंप्यूटर, जो 500 मेगाफ्लॉप की क्षमता से कार्य कर सकते हैं, सुपर कंप्यूटर कहलाते है। Supercomputer एक सेकंड में एक अरब गणनाएं कर सकता है। इसकी गति को मेगा फ्लॉप से नापते है।